Question :

कब और किसने शक युग प्रारंभ किया ?


A) 58 ई. पू. - कडफीस
B) 78 ई. पू. - रूद्रदमन I
C) 58 ई. पू. - विक्रमादित्य
D) 78 ई. पू. - कनिष्क

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


मुहम्मद गौरी का कौन-सा कमांडर सेन को पराजित कर पूर्वी भारत में मुस्लिम शासन स्थापित करने के लिए उत्तरदायी था ?


A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बख्तियार खिलजी
D) मुहम्मद बिन कासिम

View Answer

Related Questions - 2


नील दर्पण नाटक के बारे मे कौन-से कथन सत्य हैं ?

 

(I) यह 1860 मे लिखा गया।

(II) इसके लेखक पेमचंद थे।

(III) दीनबंधु मित्र इसके लेखक थे।

(IV) इसमे यूरोपियन इंडिगो खेत के मालिक द्वारा बंगाल के खेतिहारों का उत्पीड़न दिखाया गया है।

 

कूटः


A) I, II और IV
B) I, III और IV
C) I, II और V
D) I, II और IV

View Answer

Related Questions - 3


प्रसिद्ध उत्तरमेरूर शिलालेख किसके शासनकाल से सम्बंधित थे।


A) परंतक ।
B) परांतक ॥
C) राजराजा ।
D) राजेन्द्र ।

View Answer

Related Questions - 4


डलहौजी द्वारा निम्नलिखित भारतीय राज्यों को 1843 से 1852 के बीच ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाए जाने का कालक्रम क्या है ?

 

i)  जैतपुर (उत्तर प्रदेश)

ii)  उदयपुर (मध्य प्रदेश)

iii) सतारा (महाराष्ट्र)

iv) बघात (पंजाब)

 

कूट


A) ii, iv, i और iii
B) iv, ii, iii और i
C) i, iii, ii और iv
D) iii, i, iv और ii

View Answer

Related Questions - 5


किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?


A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II

View Answer