Question :

‘वैदिक’ साहित्य में इनमें से कौन-सा नही आता ?


A) ब्राह्मण
B) वेदांग
C) आरण्यक
D) उपनिषद

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


इनमें से किस शासक ने बहुचर्चित ‘सिल्करूट’ को नियंत्रित किया और उसके द्वारा लाए गए राजस्व से लाभ प्राप्त किया ?


A) पार्थियन
B) सतवाहन
C) कुषाण
D) शक

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 3


किस वैदिक संहिता में भारतीय संगीत है ?


A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद

View Answer

Related Questions - 4


बौद्धधर्म के चार ‘आर्य सत्यों’ में से कौन-सा एक ‘पातिच्चा सामुप्पुडा’ या आश्रित आदिरचना (Dependent origination) हैं ?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 5


अकबर अनपढ़ थाः


A) प्रायः सच है।
B) पूणर्तः संदेहास्पद है।
C) प्रायः गलत है।
D) बिना किसी सन्देह के सच है।

View Answer