Question :

हम ताजमहन देखने जाएँगें। रेखांकित पद है-


A) निजवाचक सर्वनाम
B) पुरुषवाचक सर्वनाम
C) निश्चयवाचक सर्वनाम
D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Answer : B

Description :


हम ताजमहल देखने जाएँगे। रेखांकित पद में पुरुषवाचक सर्वनाम है।

निजवाचक – इसका रुप ‘आप’ है, जैसे - आप भला तो जग भला।

निश्चयवाचक – निकट या दूर के व्यक्तियों या वस्तों का निश्चयात्म संकेत जिन शब्दों से होता है, जैसे - यह, वह, ये, वे।

अनिश्चवाचक – इस प्रकार के सर्वनाम में किसी निश्चित वस्तु का बोध नहीं होता है, जैसे – कुछ, कोई।


Related Questions - 1


वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे। वाक्य सर्वनाम का कौन-सा प्रकार है?


A) सम्बन्धवाचक
B) निश्चयवाचक
C) निजवाचक
D) पुरुषवाचक

View Answer

Related Questions - 2


क्या आप घर भी जाएँगे? वाक्य में रेखांकित पद है।


A) संज्ञा
B) विशेषण
C) सर्वनाम
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 3


किस समूह में सभी सर्वनाम प्रश्नवाचक हैं?


A) कौन, क्या, किसने
B) जो, कोई, वह
C) जिनका, जो, किनका
D) जिन्होंने, उन पर, उसको

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सर्वनाम नहीं है?


A) कौन
B) कोई
C) उसने
D) दसगुना

View Answer

Related Questions - 5


‘श्रोता’ के लिए किस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है?


A) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
B) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
D) उपर्युक्त सभी गलत हैं

View Answer