Question :

कौन-सा सर्वमान का भेद नहीं है?


A) पुरुषवाचक
B) गुणवाचक
C) निजवाचक
D) प्रश्नवाचक

Answer : B

Description :


गुणवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है, बल्कि यह विशेषण का भेद है।

गुणवाचक विशेषण – जो शब्द संज्ञा के गुण, धर्म, स्वभाव का बोध कराते है, गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं। शेष विकल्प सर्वनाम के भेद है-

पुरुषवाचक – जो पुरुषों (पुरुष या स्त्री) के नाम के बदले आते हैं।

निजवाचक – यह ‘अपने आप’, स्वयं या ‘खुद’ के लिए प्रयुक्त सर्वनाम है, जैसे – मैं आप वहीं से आया हूँ।

प्रश्नवाचक – प्रश्न करने के लिए जिस सर्वनाम का प्रयोग होता हो, जैसे- तुम कैसे आये? वह क्या चाहता है?


Related Questions - 1


निजवाचक सर्वनाम के सम्बन्धवाची रुप के एकवचन की पहचान करें।


A) आप
B) स्वयं
C) अपना
D) सभी गलत

View Answer

Related Questions - 2


‘शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है।’ रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है-


A) पुरुषवाचक सर्वनाम
B) निजवाचक सर्वनाम
C) निश्चयवाचक सर्वनाम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘यह घोड़ा अच्छा है’ – इस वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा अनिश्चवाचक सर्वनाम नहीं है?


A) कुछ भी
B) कुछ-न-कुछ
C) सब कुछ
D) जो, वह

View Answer

Related Questions - 5


संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं?


A) सर्वनाम
B) विशेषण
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer