Question :

कौन-सा सर्वमान का भेद नहीं है?


A) पुरुषवाचक
B) गुणवाचक
C) निजवाचक
D) प्रश्नवाचक

Answer : B

Description :


गुणवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है, बल्कि यह विशेषण का भेद है।

गुणवाचक विशेषण – जो शब्द संज्ञा के गुण, धर्म, स्वभाव का बोध कराते है, गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं। शेष विकल्प सर्वनाम के भेद है-

पुरुषवाचक – जो पुरुषों (पुरुष या स्त्री) के नाम के बदले आते हैं।

निजवाचक – यह ‘अपने आप’, स्वयं या ‘खुद’ के लिए प्रयुक्त सर्वनाम है, जैसे – मैं आप वहीं से आया हूँ।

प्रश्नवाचक – प्रश्न करने के लिए जिस सर्वनाम का प्रयोग होता हो, जैसे- तुम कैसे आये? वह क्या चाहता है?


Related Questions - 1


‘यह घोड़ा अच्छा है’ – इस वाक्य में ‘यह’ क्या है?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) सार्वनामिक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?


A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
C) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।

View Answer

Related Questions - 3


क्या आप घर भी जाएँगे? वाक्य में रेखांकित पद है।


A) संज्ञा
B) विशेषण
C) सर्वनाम
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी में कुल कितने सर्वनाम है ?


A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 5


अनिश्च्यवाचक सर्वनाम का अपादान कारक में बहुवचन रुप होगा-


A) किसी से
B) किन से
C) किन्हीं से
D) किन को

View Answer