Question :

‘वह आप ही चला गया।’- वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है।


A) पुरुषवाचक
B) निजवाचक
C) निश्चयवाचक
D) संबंधवाचक

Answer : B

Description :


‘वह आप ही चला गया’- वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के निजवाचक भेद का उदाहरण है, शेष विकल्प इस प्रकार –

‘पुरुषवाचक’ से पुरुष और स्त्री दोनों का बोध होता है, जैसे – मैं, हम, तू, ये, वे आदि।

 

निश्चयवाचक सर्वनाम से पास या दूर की वस्तु का निश्चित बोध होता है, जैसे – यह अच्छा है, वे बुरे है।

संबंधवाचक – इसमें दो वस्तुओं या व्यक्तियों का पारस्परिक संबंध प्रकट होता है, जैसे – जो, सो।


Related Questions - 1


आप भला तो जग भला’- वाक्य में रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम है?


A) पुरुषवाचक सर्वनाम
B) निजवाचक सर्वनाम
C) निश्चयवाचक सर्वनाम
D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 2


‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?


A) उत्तम पुरुष
B) मध्यम पुरुष
C) अन्य पुरुष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में सर्वनाम शब्द है-


A) नींद
B) रोग
C) सफाई
D) कौन

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा सर्वमान का भेद नहीं है?


A) पुरुषवाचक
B) गुणवाचक
C) निजवाचक
D) प्रश्नवाचक

View Answer

Related Questions - 5


“शास्त्रों की बात में कविता का दखल समझना, यह भी धर्म के विरुद्ध है।” इस वाक्य में ‘यह’ किस प्रकार का सर्वनाम है?


A) निजवाचक सर्वनाम
B) निश्चवाचक सर्वनाम
C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

View Answer