Question :

‘वह आप ही चला गया।’- वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है।


A) पुरुषवाचक
B) निजवाचक
C) निश्चयवाचक
D) संबंधवाचक

Answer : B

Description :


‘वह आप ही चला गया’- वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के निजवाचक भेद का उदाहरण है, शेष विकल्प इस प्रकार –

‘पुरुषवाचक’ से पुरुष और स्त्री दोनों का बोध होता है, जैसे – मैं, हम, तू, ये, वे आदि।

 

निश्चयवाचक सर्वनाम से पास या दूर की वस्तु का निश्चित बोध होता है, जैसे – यह अच्छा है, वे बुरे है।

संबंधवाचक – इसमें दो वस्तुओं या व्यक्तियों का पारस्परिक संबंध प्रकट होता है, जैसे – जो, सो।


Related Questions - 1


किस समूह में सभी सर्वनाम प्रश्नवाचक हैं?


A) कौन, क्या, किसने
B) जो, कोई, वह
C) जिनका, जो, किनका
D) जिन्होंने, उन पर, उसको

View Answer

Related Questions - 2


‘श्रोता’ के लिए किस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है?


A) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
B) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
C) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
D) उपर्युक्त सभी गलत हैं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा अनिश्चवाचक सर्वनाम नहीं है?


A) कुछ भी
B) कुछ-न-कुछ
C) सब कुछ
D) जो, वह

View Answer

Related Questions - 4


‘वह आप ही चला गया।’- वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है।


A) पुरुषवाचक
B) निजवाचक
C) निश्चयवाचक
D) संबंधवाचक

View Answer

Related Questions - 5


मैं अपने आप वस्त्र साफ कर लेता हूँ। इस वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है?


A) प्रश्नवाचक
B) निश्चयवाचक
C) निजवाचक
D) संबंधवाचक

View Answer