Question :
A) निपात
B) विशेषण
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : A
मैं आज तक परीक्षा में सफल ही हुई हूँ। रेखांकित शब्द को पहचानिएः
A) निपात
B) विशेषण
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : A
Description :
मैं आज तक परीक्षा में सफल ही हुई हूँ। रेखांकित शब्द में निपात शब्द का प्रयोग किया गया है। निपात नौ प्रकार के होते हैं। निपात सहायक शब्द होते हुए भी वाक्य के अंग नहीं है।
विशेषण – संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं।
सर्वनाम – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं। इनके छः भेद हैं।
संज्ञा – गीत, लेखक, कुर्सी, घोड़ा, औरत, तेल, घी।
Related Questions - 2
क्या आप घर भी जाएँगे? वाक्य में रेखांकित पद है।
A) संज्ञा
B) विशेषण
C) सर्वनाम
D) क्रिया
Related Questions - 3
‘मैं’, उत्तम पुरुष एकवचन सर्वनाम का उत्तम पुरुष बहुवचन सर्वनाम रुप है-
A) तू
B) तुम
C) हम
D) तुम लोग
Related Questions - 4
निम्नलिखित जोड़ो में से उत्तम पुरुष वाले जोड़ो को पहचानिए।
A) मैं-हम
B) तू-तुम
C) वह-वे
D) इससे-इन्होंने