Question :

मैं आज तक परीक्षा में सफल ही हुई हूँ। रेखांकित शब्द को पहचानिएः


A) निपात
B) विशेषण
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

Answer : A

Description :


मैं आज तक परीक्षा में सफल ही हुई हूँ। रेखांकित शब्द में निपात शब्द का प्रयोग किया गया है। निपात नौ प्रकार के होते हैं। निपात सहायक शब्द होते हुए भी वाक्य के अंग नहीं है।

 

विशेषण – संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं।

सर्वनाम – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं। इनके छः भेद हैं।

संज्ञा – गीत, लेखक, कुर्सी, घोड़ा, औरत, तेल, घी।


Related Questions - 1


‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे’ में कौन-सा सर्वनाम है?


A) पुरुषवाचक सर्वनाम
B) प्रश्नवाचक सर्वनाम
C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
D) निजवाचक सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 2


‘कोई आ रहा है?’ – वाक्य में ‘कोई’ किस प्रकार का सर्वनाम है?


A) अनिश्चयवाचक
B) निश्चयवाचक
C) सम्बन्धवाचक
D) निजवाचक

View Answer

Related Questions - 3


कतिपय हिन्दी वैयाकरणों द्वारा ‘संज्ञा प्रतिनिधि’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?


A) क्रिया के लिए
B) विशेषण के लिए
C) संज्ञा के भेद के लिए
D) सर्वनाम के लिए

View Answer

Related Questions - 4


वे भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थे। वाक्य सर्वनाम का कौन-सा प्रकार है?


A) सम्बन्धवाचक
B) निश्चयवाचक
C) निजवाचक
D) पुरुषवाचक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सर्वनाम के भेद का सही विकल्प है।

 

जिसको हमने बुलाया था, वह आया है।


A) निश्चयवाचक
B) संबंधवाचक
C) उत्तम पुरुष
D) निजवाचक

View Answer