Question :

‘बाँह’ का सामान्य बहुवचन हैं-


A) बाजुओं
B) बाँह
C) बाँहें
D) बाहों

Answer : C

Description :


‘बाँह’ का सामान्य बहुवचन बाँहें है। अकारान्त स्त्रीलिंग शब्दों का बहुवचन अन्त के स्वर ‘अ’ के स्थान पर ‘ए’ करने से बनता है। जैसे –

 

एकवचन बहुवचन
 बहन  बहनें
 गाय  गायें

 


Related Questions - 1


‘रीति’ का बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?


A) रितीयाँ
B) रितियाँ
C) रीतीं
D) रीतियाँ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में किस शब्द का वचन एक-सा नहीं रहता ?


A) बेटा
B) काका
C) चाचा
D) फूफा

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी भाषा में ‘वचन’ कितने प्रकार के हैं?


A) 3
B) 2
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 4


‘आजकल भारत की जनता भी अधिकाधिक शिक्षित हो गई है।‘

 

रेखांकित शबद का वचन है-


A) एकवचन
B) बहुवचन
C) द्विवचन
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘देव प्रसन्न होकर मनुष्यों को वर देते हैं।’ वाक्य में प्रयुक्त ‘देव’ शब्द का बहुवचन बताए।


A) देवगण
B) देववृंद
C) देवलोग
D) देवजन

View Answer