Question :

हिन्दी भाषा में ‘वचन’ कितने प्रकार के हैं?


A) 3
B) 2
C) 4
D) 5

Answer : B

Description :


हिन्दी भाषा में दो प्रकार के वचन होते हैं-

1. एकवचन

2. बहुवचन

 

1. एकवचन – संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण तथा क्रिया के जिस रुप से किसी, वस्तु, प्राणी या पदार्थ के एकत्व का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं, जैसे – केला, संतरा, सेब, अनार।

 

2. बहुवचन – संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण तथा क्रिया के जिस रुप में किसी वस्तु, प्राणी, पदार्थ आदि के एक से अधिक होने का बोध हो, उसे बहुवचन कहते हैं, जैसे – केले, संतरे, सेबों, अनारों।


Related Questions - 1


निम्न में से ‘बुढ़िया’ का बहुवचन रुप पहचानिए।


A) बुढ़ियाँ
B) बुढ़ियों
C) बुढ़ियाएँ
D) बूढ़ियाँ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द सदैव बहुवचन होता है?


A) लड़का
B) प्राण
C) घोड़ी
D) चिड़िया

View Answer

Related Questions - 3


‘रीति’ का बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?


A) रितीयाँ
B) रितियाँ
C) रीतीं
D) रीतियाँ

View Answer

Related Questions - 4


‘कहानी’ शब्द का बहुवचन क्या है?


A) कहानीयाँ
B) कहानियाँ
C) कहानी
D) कहानियां

View Answer

Related Questions - 5


निर्विभक्तिक रुप के आधार पर बहुवचन शब्द पहचानिए।


A) हाथियों
B) लड़के
C) रातों
D) लड़कों

View Answer