Question :

निम्नलिखित में किस शब्द का वचन एक-सा नहीं रहता ?


A) बेटा
B) काका
C) चाचा
D) फूफा

Answer : A

Description :


बेटा (एकवचन)बेटे (बहुवचन)। इस प्रकार इसका वचन एक-सा नहीं रहता है। शेष विकल्प – काका, चाचा, फूफा शब्द का प्रयोग दोनों वचनों में एकवचन ही रहता हैं।


Related Questions - 1


अपादान कारक, उत्तम पुरुष, बहुवचन रुप होगा-


A) मुझसे
B) हमसे
C) मुझको
D) हमको

View Answer

Related Questions - 2


आदर देने एवं बड़प्पन हेतु किस वचन का प्रयोग होता है?


A) बहुवचन
B) एकवचन
C) सदा बहुवचन
D) सदा एकवचन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द सदैव बहुवचन होता है?


A) लड़का
B) प्राण
C) घोड़ी
D) चिड़िया

View Answer

Related Questions - 4


‘चिड़िया’ शब्द का प्रयोग बहुवचन में क्या होता है?


A) चिड़ियाँ
B) चिड़ियों
C) चिड़िओं
D) चिड़िये

View Answer

Related Questions - 5


आने वाला क्षण लाल नजर आता है।

 

रेखांकित शब्द का वचन पहचानिए।


A) सदैव एकवचन
B) बहुवचन
C) सदैव बहुवचन
D) एकवचन

View Answer