Question :

किसका प्रयोग सदैव बहुवचन में होता हैं?


A) दर्शन
B) नारी
C) लता
D) गाय

Answer : A

Description :


दर्शन का प्रयोग सदैव ‘बहुवचन’ में होता है, जैसे – भला आपके दर्शन तो हुए। शेष विकल्प-

 

एकवचन बहुवचन
 नारी  नारियाँ
 लात  लताओं
 गाय  गायें

 


Related Questions - 1


“गरीब घर के लोग का जीवन दयनीय होता है।“

 

वाक्य में रेखांकित शब्दों के वचन बदलों।


A) घरों, लोगों
B) घरोओं, लोगोंओं
C) घरों, लोग
D) घर, लोगों

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विकलपों में से कौन सा वचन जोड़ा सही नहीं है?


A) सोना-सोना
B) धेनु-धेनुएँ
C) छत-छत गण
D) आटा-आटे

View Answer

Related Questions - 3


‘मित्र’ शब्द का बहुवचन होगा-


A) मित्रें
B) मित्रता
C) दोस्त
D) मित्रगण

View Answer

Related Questions - 4


‘लड़की पढ़ती है’ यह वाक्य बहुवचन में होता है-


A) लड़कियाँ पढ़ते हैं।
B) लड़कियाँ पढती हैं।
C) लड़कियाँ पढ़ती हैं।
D) लड़कीयाँ पढती है।

View Answer

Related Questions - 5


आने वाला क्षण लाल नजर आता है।

 

रेखांकित शब्द का वचन पहचानिए।


A) सदैव एकवचन
B) बहुवचन
C) सदैव बहुवचन
D) एकवचन

View Answer