Question :

‘खूँटी’ शब्द का बहुवचन बताइए।


A) खूँटिया
B) खूँटियौं
C) खूँटियाँ
D) खूँटियों

Answer : C

Description :


‘खूँटी’ शब्द का वहुवचन खूँटियाँ है। इकारांत और ईकारांत स्त्रीलिंग संज्ञाओं के अन्त में ‘ई’ को ह्रस्व करने के बाद ‘याँ’ जोड़ने, अर्थात् अन्तिम में ‘इ/ई’ को ‘इयाँ’ जोड़कर बहुवचन बनाया जाता है, जैसे –

 

एकवच बहुवचन
 टोपी  टोपियाँ
 सखी  सखियाँ

 


Related Questions - 1


‘समिति’ शब्द का बहुवचन है ___________


A) समीतियाँ
B) समितियों
C) समितीयाँ
D) समितियाँ

View Answer

Related Questions - 2


अनिश्चयवाचक सर्वनाम का अपादान कारक में बहुवचन रुप होगा-


A) किसी से
B) किन से
C) किन्ही से
D) किन से

View Answer

Related Questions - 3


किस शब्द में ‘गण’ का प्रयोग कर बहुवचन नहीं बनाया जा सकता?


A) नेता
B) भक्त
C) शिक्षक
D) देवी

View Answer

Related Questions - 4


‘रीति’ का बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?


A) रितीयाँ
B) रितियाँ
C) रीतीं
D) रीतियाँ

View Answer

Related Questions - 5


‘मेज’ का सामान्य बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?


A) मेजे
B) मेजी
C) मिजे
D) मेजें

View Answer