Question :

‘आज हर कोई मानसिक रुप से बीमार दिखता है।’

 

इस वाक्य में ‘हर कोई’ किस प्रकार का शब्द है?


A) सदैव बहुवचन
B) एकवचन
C) बहुवचन
D) सदैव एकवचन

Answer : D

Description :


‘हर कोई’ का प्रयोग सदैव एकवचन में होता है। ‘प्रत्येक’ तथा ‘हर एक’ का प्रयोग भी सदैव एकवचन में होता है, जैसे – प्रत्येक व्यक्ति यही कहेगा, आज हर कोई मानसिक रुप से बीमार दिखता है।


Related Questions - 1


‘मेज’ का सामान्य बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?


A) मेजे
B) मेजी
C) मिजे
D) मेजें

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विकल्पों में से एकवचन शब्द कौन-सा है?


A) दर्शन
B) नदी
C) घरों
D) लताओं

View Answer

Related Questions - 3


सर्वदा एकवचन रहने वाला शब्द कौन-सा है?


A) उस
B) जनता
C) वधू
D) पिता

View Answer

Related Questions - 4


अनिश्चयवाचक सर्वनाम का अपादान कारक में बहुवचन रुप होगा-


A) किसी से
B) किन से
C) किन्ही से
D) किन से

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए शब्दों में से नित्य एकवचन में प्रयोग होने वाला कौन-सा शब्द नहीं है?


A) जनता
B) आकाश
C) हस्ताक्षर
D) पानी

View Answer