Question :

आदर देने एवं बड़प्पन हेतु किस वचन का प्रयोग होता है?


A) बहुवचन
B) एकवचन
C) सदा बहुवचन
D) सदा एकवचन

Answer : A

Description :


आदर देने एवं बड़प्पन हेतु बहुवचन का प्रयोग होता है।

आदर या सम्मानसूचक शब्दों का प्रयोग बहुवचन शब्द के रुप में करते हैं,

जैसे –

 

(i) गाँधी जी चंपारण आये थे।

(ii) कण्व ऋषि तो ब्रह्राचारी हैं।


Related Questions - 1


अनिश्चयवाचक सर्वनाम का अपादान कारक में बहुवचन रुप होगा-


A) किसी से
B) किन से
C) किन्ही से
D) किन से

View Answer

Related Questions - 2


‘चिड़िया’ शब्द का प्रयोग बहुवचन में क्या होता है?


A) चिड़ियाँ
B) चिड़ियों
C) चिड़िओं
D) चिड़िये

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी भाषा में ‘वचन’ कितने प्रकार के हैं?


A) 3
B) 2
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से एकवचन है-


A) प्राण
B) दर्शन
C) ओठ
D) तेल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विकलपों में से कौन सा वचन जोड़ा सही नहीं है?


A) सोना-सोना
B) धेनु-धेनुएँ
C) छत-छत गण
D) आटा-आटे

View Answer