Question :

निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द को पहचानिए।


A) संसार
B) गौरव
C) समुदाय
D) अश्विनी

Answer : D

Description :


अश्विनी स्त्रीलिंग शब्द है। यह एक नक्षत्र का नाम है नक्षत्रों के नाम, यथा- रोहिणी, भरणी आदि सदैव स्त्रीलिंग में होते हैं, जबकि शेष विकल्प संसार, गौरव, समुदाय पुल्लिंग शब्द है।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा शब्द पुल्लिंग नहीं है?


A) बनावट
B) छाता
C) सूर्य
D) अमरुद

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द को पहचानिए।


A) संसार
B) गौरव
C) समुदाय
D) अश्विनी

View Answer

Related Questions - 3


‘एकाकिनी’ शब्द का लिंग बदलें।


A) एक
B) एकाकिन
C) एकाकी
D) एकाकिनी

View Answer

Related Questions - 4


भील का स्त्रीलिंग है-


A) भालू
B) भीलनी
C) भिलीनी
D) भालना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) जहाज
B) जलयान
C) जमीन
D) जुलूस

View Answer