Question :

‘युवा’ शब्द का लिंग परिवर्तित करने के लिए निम्नलिखित विकल्पों में से सही शब्द छाँटिये।


A) युवी
B) युवराजी
C) युवती
D) युवराज

Answer : C

Description :


‘युवा’ पुल्लिंग शब्द है। इसका स्त्रीलिंग शब्द युवती होता है।


Related Questions - 1


“राजस्थान में अनेक बोलियाँ बोली जाती है।” वाक्य में ‘बोलियाँ’ शब्द है-


A) भाषा
B) पुल्लिंग
C) स्त्रीलिंग
D) बोली

View Answer

Related Questions - 2


पुल्लिंग शब्द है-


A) गंगा
B) चमक
C) पापड़
D) संसद

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही सुमेलित है?

 

पुल्लिंग स्त्रीलिंग
 (a) साहब  (i) साँपिन
 (b) पिता  (ii) हथिनी
 (c) हाथी  (iii) माता
 (d) साँप  (iv) मेम

A) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
B) a-(iiii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
C) a-(ii), b-(i), c-(iv), d-(iii)
D) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)

View Answer

Related Questions - 4


शरीर के अंग के आधार पर दिए गए स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्दों का सही जोड़ा कौन-सा है?


A) ऊँगली – एड़ी (स्त्रीलिंग)
B) कलाई – तलवा (पुल्लिंग)
C) बाँह – जाँघ (स्त्रीलिंग)
D) हाथ – पैर (पुल्लिंग)

View Answer

Related Questions - 5


‘तन’ शब्द का लिंग निर्धारित कीजिये।


A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयलिंग
D) नपुंसकलिंग

View Answer