Question :

निम्नांकित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए-


A) हवा
B) कोयल
C) दारा
D) शिक्षा

Answer : C

Description :


संस्कृत में भार्या, दारा एवं कलत्र तीनों शब्द पत्नी के लिए प्रयुक्त होते हैं, परन्तु दारा ‘पुल्लिंग शब्द’ है। भार्या ‘स्त्रीलिंग’ एवं कलत्र ‘नपुंसकलिंग’ है, शेष विकल्प हवा, कोयल, शिक्षा स्त्रीलिंग शब्द हैं।


Related Questions - 1


क्रिया के किस रुप में कर्ता के अनुसार लिंग परिवर्तन नहीं होता है?


A) वर्तमानकालिक रुप में
B) भविष्यकालिक रुप में
C) भूतकालिक रुप में
D) आज्ञार्थक रुप में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द है-


A) टकसाल
B) दाग
C) घर
D) खीरा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) चना
B) अरहर
C) बाजरा
D) उड़द

View Answer

Related Questions - 4


शरीर के अंग के आधार पर दिए गए स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्दों का सही जोड़ा कौन-सा है?


A) ऊँगली – एड़ी (स्त्रीलिंग)
B) कलाई – तलवा (पुल्लिंग)
C) बाँह – जाँघ (स्त्रीलिंग)
D) हाथ – पैर (पुल्लिंग)

View Answer

Related Questions - 5


‘भवानी’ शब्द का पुल्लिंग शब्द क्या है?


A) भगवती
B) भव
C) भवानी
D) भगवान

View Answer