Question :

निम्नांकित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए-


A) हवा
B) कोयल
C) दारा
D) शिक्षा

Answer : C

Description :


संस्कृत में भार्या, दारा एवं कलत्र तीनों शब्द पत्नी के लिए प्रयुक्त होते हैं, परन्तु दारा ‘पुल्लिंग शब्द’ है। भार्या ‘स्त्रीलिंग’ एवं कलत्र ‘नपुंसकलिंग’ है, शेष विकल्प हवा, कोयल, शिक्षा स्त्रीलिंग शब्द हैं।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?


A) चिल्का झील
B) सब्जी
C) अन्नास
D) बुंदेली

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों मे किस एक का लिंग परिवर्तन हिन्दी भाषा में प्रचलित नहीं है?


A) चाचा
B) बहन
C) कोयल
D) भैंसा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द छाँटिए-


A) चाहत
B) रंगत
C) मेहनत
D) आहार

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?


A) इच्छा
B) राष्ट्र
C) रक्षा
D) योग्यता

View Answer

Related Questions - 5


‘सप्ताह में सात दिन होते हैं।’ प्रस्तुत वाक्य में “दिन” शब्द ______________ है।


A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयालिंग
D) कुछ भी नहीं

View Answer