Question :

निम्नांकित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए-


A) हवा
B) कोयल
C) दारा
D) शिक्षा

Answer : C

Description :


संस्कृत में भार्या, दारा एवं कलत्र तीनों शब्द पत्नी के लिए प्रयुक्त होते हैं, परन्तु दारा ‘पुल्लिंग शब्द’ है। भार्या ‘स्त्रीलिंग’ एवं कलत्र ‘नपुंसकलिंग’ है, शेष विकल्प हवा, कोयल, शिक्षा स्त्रीलिंग शब्द हैं।


Related Questions - 1


‘तन’ शब्द का लिंग निर्धारित कीजिये।


A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयलिंग
D) नपुंसकलिंग

View Answer

Related Questions - 2


‘ठाकुर’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा?


A) ठकुरानी
B) ठकुराइन
C) ठकुलिन
D) ठाकुरी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही सुमेलित है?

 

पुल्लिंग स्त्रीलिंग
 (a) साहब  (i) साँपिन
 (b) पिता  (ii) हथिनी
 (c) हाथी  (iii) माता
 (d) साँप  (iv) मेम

A) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
B) a-(iiii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
C) a-(ii), b-(i), c-(iv), d-(iii)
D) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से स्त्रीलिंग शब्द को पहचानिए।


A) जुर्राब
B) घघरा
C) पजामा
D) कशीदाकार

View Answer

Related Questions - 5


इनमें पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?


A) दया
B) निर्धनता
C) बुढ़ापा
D) दुर्घटना

View Answer