Question :

दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) कुर्सी
B) पेड़
C) लड़का
D) शेर

Answer : A

Description :


कुर्सी स्त्रीलिंग शब्द है, जबकि पेड़, लड़का, शेर पुल्लिंग शब्द हैं। जाति या भाव बताने वाली संज्ञाओं का पुल्लिंग से स्त्रीलिंग करने में यदि शब्द का अन्य स्वर दीर्घ है, तो उसे ह्रस्व करते हुए नी प्रत्यय का प्रयोग होता है, जैसे- शेर-शेरनी, हाथी-हथिनी।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से ‘पंडित’ का स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) पंडिताइन
B) पंडिति
C) पंडीती
D) पंडितपत्नी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है?


A) शोभा
B) शस्त्र
C) पालन
D) नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग तथा स्त्रीलिंग दोनों में प्रयुक्त होता है?


A) चित्रकार
B) चील
C) विद्वान
D) खरगोश

View Answer

Related Questions - 4


‘सूर्य’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा?


A) सूर्याणी
B) सूर्या
C) सूर्यायी
D) सूर्यो

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए-


A) सूची-पत्र
B) किताब
C) गंगा
D) संसद

View Answer