Question :

दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) कुर्सी
B) पेड़
C) लड़का
D) शेर

Answer : A

Description :


कुर्सी स्त्रीलिंग शब्द है, जबकि पेड़, लड़का, शेर पुल्लिंग शब्द हैं। जाति या भाव बताने वाली संज्ञाओं का पुल्लिंग से स्त्रीलिंग करने में यदि शब्द का अन्य स्वर दीर्घ है, तो उसे ह्रस्व करते हुए नी प्रत्यय का प्रयोग होता है, जैसे- शेर-शेरनी, हाथी-हथिनी।


Related Questions - 1


शब्द ‘दाँत’ इनमें से किस विकल्प को दर्शाता है


A) स्त्रीलिंग
B) पुल्लिंग
C) नपुँसकलिंग
D) उभयलिंग

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से ईकारान्त संज्ञा (स्त्रीलिंग) नहीं है-


A) नदी
B) टोपी
C) उदासी
D) पहिया

View Answer

Related Questions - 3


‘सप्ताह में सात दिन होते हैं।’ प्रस्तुत वाक्य में “दिन” शब्द ______________ है।


A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयालिंग
D) कुछ भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से ‘गुरु’ शब्द स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) गुरुनी
B) गुरुआइन
C) गुरुआनी
D) गुरुवती

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा शब्द ‘बिल्ली’ शब्द का पुल्लिंग है?


A) बिलाय
B) बिलाव
C) बिल्ला
D) बिलौटा

View Answer