Question :

दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) कुर्सी
B) पेड़
C) लड़का
D) शेर

Answer : A

Description :


कुर्सी स्त्रीलिंग शब्द है, जबकि पेड़, लड़का, शेर पुल्लिंग शब्द हैं। जाति या भाव बताने वाली संज्ञाओं का पुल्लिंग से स्त्रीलिंग करने में यदि शब्द का अन्य स्वर दीर्घ है, तो उसे ह्रस्व करते हुए नी प्रत्यय का प्रयोग होता है, जैसे- शेर-शेरनी, हाथी-हथिनी।


Related Questions - 1


लिंग सम्बन्धी अनुपयुक्त विकल्प निम्नलिखित में से कौन-सा है?


A) भगवन - भगवती
B) कर्ता - कत्री
C) विद्वान - विदुषी
D) सम्राट - साम्राज्ञी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्दों का चयन कीजिए।


A) अपराध
B) अध्याय
C) स्वदेश
D) स्थापना

View Answer

Related Questions - 3


पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए-


A) याचिका
B) मूर्खा
C) कर्ता
D) विदुषी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से ‘गुरु’ शब्द स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) गुरुनी
B) गुरुआइन
C) गुरुआनी
D) गुरुवती

View Answer

Related Questions - 5


‘एकाकिनी’ शब्द का लिंग बदलें।


A) एक
B) एकाकिन
C) एकाकी
D) एकाकिनी

View Answer