Question :

दिए गए विकल्पों में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) कुर्सी
B) पेड़
C) लड़का
D) शेर

Answer : A

Description :


कुर्सी स्त्रीलिंग शब्द है, जबकि पेड़, लड़का, शेर पुल्लिंग शब्द हैं। जाति या भाव बताने वाली संज्ञाओं का पुल्लिंग से स्त्रीलिंग करने में यदि शब्द का अन्य स्वर दीर्घ है, तो उसे ह्रस्व करते हुए नी प्रत्यय का प्रयोग होता है, जैसे- शेर-शेरनी, हाथी-हथिनी।


Related Questions - 1


इनमें पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?


A) दया
B) निर्धनता
C) बुढ़ापा
D) दुर्घटना

View Answer

Related Questions - 2


‘शीशम’ इस शब्द का लिंग क्या है?


A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) कारक
D) सहायक क्रिया

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?


A) मजा
B) सजा
C) कजा
D) रजा

View Answer

Related Questions - 4


‘गठरी’ शब्द है-


A) स्त्रीलिंग
B) पुल्लिंग
C) विधिलिंग
D) नपुंसकलिंग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए-


A) सूची-पत्र
B) किताब
C) गंगा
D) संसद

View Answer