Question :

संज्ञाओं के साथ आने वाली विभक्तियों को क्या कहा जाता है?


A) संश्लिष्ट
B) विश्लिष्ट
C) श्लिष्ट
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : B

Description :


हिन्दी व्याकरण में विभक्तियों के प्रयोग की विधि निश्चित है। हिन्दी में दो तरह की विभक्तियाँ हैं- 1. विश्लिष्ट, 2. संश्लिष्ट। संज्ञाओं के आस आने वाली विभक्तियाँ विश्लिष्ट होती हैं अर्थात् अलग रहती है, जैसे – राम ने। जबकि सर्वनाम के साथ विभक्तियाँ संश्लिष्ट या मिली होती हैं, जैसे – उसका, तुमको।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?


A) राम, रामचरितमानस, गंगा
B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
D) ममात, वकील, पुस्तक

View Answer

Related Questions - 2


समूहार्थक शब्द को चिह्रित कीजिए।


A) स्तवक
B) पुरुष
C) गमला
D) गुलाब

View Answer

Related Questions - 3


‘गाय’ कौन-सी संज्ञा है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) द्रव्यवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘समिति’ शब्द हिन्दी व्याकरण के अनुसार ‘संज्ञा’ के भेदों की किस श्रेणी में आता है?


A) समूहवाचक संज्ञा
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) जातिवाचक संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


‘दासत्व’ किस प्रकार की संज्ञा है?


A) पदार्थवाचक
B) व्यक्तिवाचक
C) भाववाचक
D) जातिवाचक

View Answer