Question :

‘ जो समाचार भेजता हो ’ के लिए एक शब्द क्या होगा?


A) संवाददाता
B) सूचक
C) प्रेषक
D) दूत

Answer : A

Description :


जो समाचार भेजता हो – संवाददाता

सूचना देने वाला – सूचक

समाचार पहुंचाने वाला – दूत

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अपनी प्रारम्भिक उत्तर-कुंजी में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (C) अर्थात् प्रेषक माना था, किन्तु संशोधित उत्तर-कुंजी में विकल्प (A) को सही माना है।


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जो सबके लिए हो-


A) सार्वजनिक
B) सार्वभौमिक
C) सार्वकालिक
D) सार्वदेशिक

View Answer

Related Questions - 2


इंद्र का हाथी-


A) अखरावट
B) नभचारी
C) इरावत
D) ऐरावत

View Answer

Related Questions - 3


शैव कहते हैं-


A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है

View Answer

Related Questions - 4


‘ लौटकर आया हुआ ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रगत
B) प्रत्यागत
C) आगत
D) अगत

View Answer

Related Questions - 5


‘ उचित-अनुचित का ज्ञान रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है-


A) विवेकी
B) ज्ञानी
C) चतुर
D) दूरदर्शी

View Answer