Question :

‘ जो समाचार भेजता हो ’ के लिए एक शब्द क्या होगा?


A) संवाददाता
B) सूचक
C) प्रेषक
D) दूत

Answer : A

Description :


जो समाचार भेजता हो – संवाददाता

सूचना देने वाला – सूचक

समाचार पहुंचाने वाला – दूत

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अपनी प्रारम्भिक उत्तर-कुंजी में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (C) अर्थात् प्रेषक माना था, किन्तु संशोधित उत्तर-कुंजी में विकल्प (A) को सही माना है।


Related Questions - 1


इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-

 

“जिसे वाणी व्यक्त न कर सके”


A) अनिवचनीय
B) अरनीचनीय
C) अर्निवाचनीय
D) अनिर्वचनीय

View Answer

Related Questions - 2


‘जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) निःस्पृहा
B) निःस्पृह
C) निस्पृह
D) निस्पृहीन

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसमें कलंक न हो ’ उसे कहते हैं-


A) निष्कलंक
B) निरापद
C) कल्की
D) कलंकी

View Answer

Related Questions - 4


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 5


‘ बढ़ा-चढ़ा कर कहना ’ के लिए एक शब्द है-


A) अतिवादी
B) अतिशय
C) अत्यन्त
D) अतिशयोक्ति

View Answer