Question :

पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-


A) पति-पत्नी
B) युग्म
C) युगल
D) दम्पति

Answer : D

Description :


पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा - दम्पति

एक ही तरह की ऐसी दो चीजें जो प्रायः या सदा साथ आती या रहती हों – युग्म

एक साथ और एक ही गर्भ से उत्पन्न दो जीव – युगल


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

समुद्र में लगने वाली आग।


A) बड़वाग्नि
B) जठराग्नि
C) दावाग्नि
D) वनाग्नि

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?


A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से ‘ उसी समय का ’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?


A) तत्सम
B) तुरंत
C) तत्कालीन
D) तत्काल

View Answer

Related Questions - 4


‘ भविष्य में होने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) भावी
B) गत
C) विगत
D) आभास

View Answer

Related Questions - 5


‘ सब कुछ जानने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहुज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) अत्यज्ञ
D) अज्ञ

View Answer