Question :

‘ जिसने ऋण चुका दिया हो ’- वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) मृण्मय
B) उऋण
C) उत्तीर्ण
D) भारहीन

Answer : B

Description :


जिसने ऋण चुका दिया हो – उऋण

जिसने परीक्षा पास कर ली हो – उत्तीर्ण

जिस वस्तु का वजन न के बराबर हो – भारहीन

जो वस्तु मिट्टी की बनी हो - मृण्मय


Related Questions - 1


‘ जो पहले था, पर अब नहीं है ’ के लिए एक शब्द है-


A) पूर्वज
B) अंत्यज
C) भूतपूर्व
D) अनागत

View Answer

Related Questions - 2


‘ सारी पृथ्वी के राजा ’ को कहते हैं-


A) चक्रवर्ती
B) चक्रवात
C) चौधरी
D) चक्रात

View Answer

Related Questions - 3


‘ गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) शिष्य
B) आश्रमवासी
C) विद्यार्थी
D) अन्तेवासी

View Answer

Related Questions - 4


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer

Related Questions - 5


‘ वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) आगतपतिका
B) प्रव्रत्स्यतपतिका
C) प्रोषितपतिका
D) आगमिस्यतपतिका

View Answer