Question :

‘ जिसने ऋण चुका दिया हो ’- वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) मृण्मय
B) उऋण
C) उत्तीर्ण
D) भारहीन

Answer : B

Description :


जिसने ऋण चुका दिया हो – उऋण

जिसने परीक्षा पास कर ली हो – उत्तीर्ण

जिस वस्तु का वजन न के बराबर हो – भारहीन

जो वस्तु मिट्टी की बनी हो - मृण्मय


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्द का क्या अर्थ है?

 

अभिज्ञ_______


A) न जानने वाला
B) जानने वाला
C) कम जानने वाला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

सिर से पैर तक-


A) चरणस्पर्श
B) शीर्षासन
C) आपादमस्तक
D) पादमस्तक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसमें कलंक न हो ’ उसे कहते हैं-


A) निष्कलंक
B) निरापद
C) कल्की
D) कलंकी

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिस पर मुकदमा चल रहा हो ’ इसे एक शब्द में क्या कहेंगे-


A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण

View Answer

Related Questions - 5


“ नेत्रों को अच्छा लगने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) नयनाविश्राम
B) नयभिराम
C) नयनातिराम
D) नयनाभिराम

View Answer