Question :

‘ जिसने ऋण चुका दिया हो ’- वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) मृण्मय
B) उऋण
C) उत्तीर्ण
D) भारहीन

Answer : B

Description :


जिसने ऋण चुका दिया हो – उऋण

जिसने परीक्षा पास कर ली हो – उत्तीर्ण

जिस वस्तु का वजन न के बराबर हो – भारहीन

जो वस्तु मिट्टी की बनी हो - मृण्मय


Related Questions - 1


‘ बिना पलक झपकाए ’ के लिए एक शब्द है-


A) निष्पलक
B) निःस्पृह
C) निर्निमेष
D) निर्विकार

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

मोक्ष की इच्छा रखने वाला-


A) तितीर्षु
B) बुभुक्षु
C) सिसृक्षा
D) मुमुक्षु

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

किसी की सहायता करने वाला


A) सहकार
B) सहायक
C) सह्रदय
D) सहचर

View Answer

Related Questions - 4


क्षेपक-


A) दूसरों का क्षमा कर देने वाला
B) शत्रु पर घातक वार करने वाला
C) किसी ग्रन्थ मे अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
D) किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करने वाला

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अतिथि
B) अनागत
C) अनाहूत
D) अयाचित

View Answer