Question :

निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

पुष्कल


A) जायफल
B) पुण्यफल
C) बहुत-सा
D) हरा-भरा

Answer : C

Description :


‘पुष्कल’ का अर्थ बहुत-सा या भिक्षा है, जबकि ‘जायफल’ का अर्थ-ऐसा फल जो औषधि और मसाले के रुप में प्रयोग किया जाता है, जावित्री।


Related Questions - 1


नीचे दिये गये रेखांकित वाले शब्द का अनेकार्थी शब्द लिखिए।

 

आजकल के घरों में सुसज्जित कक्ष अवश्य होता है।


A) कमरा
B) अन्तःपुर
C) खानाखान
D) बैठक

View Answer

Related Questions - 2


द्रवहु सो दशरथ ‘ अजिर  बिहारी में रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?


A) बूढ़ा
B) अमर
C) आँगन
D) ज्वर रहित

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : इन प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिये गये हैं। जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं। जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, यही आपका उत्तर है।


A) इन्द्र
B) सिंह
C) ब्राह्मण
D) सूर्य

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘फल’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है?


A) परिणाम
B) हल्का
C) प्रभाव
D) रसयुक्त

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

नैसर्गिक


A) प्राकृतिक
B) स्वर्गिक
C) पारस्परिक
D) स्वर्णिम

View Answer