Question :

निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

पुष्कल


A) जायफल
B) पुण्यफल
C) बहुत-सा
D) हरा-भरा

Answer : C

Description :


‘पुष्कल’ का अर्थ बहुत-सा या भिक्षा है, जबकि ‘जायफल’ का अर्थ-ऐसा फल जो औषधि और मसाले के रुप में प्रयोग किया जाता है, जावित्री।


Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) समस्या
B) जटिलता
C) कठिनाई
D) खेद

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

परिवाद


A) विवाद
B) सम्वाद
C) निन्दा
D) परिवारवाद

View Answer

Related Questions - 3


‘ माथा ठनकना ’ का अर्थ है-


A) उदास होना
B) नुकसान होना
C) सिरदर्द होना
D) शक हो जाना

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : इन प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिये गये हैं। जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं। जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, यही आपका उत्तर है।


A) सजा
B) बल
C) शक्ति
D) सेना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द “हरि” की जगह प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?


A) मेढक
B) घोड़ा
C) सर्प
D) कामदेव

View Answer