Question :

अनेकार्थी शब्द ‘ अब्ज ’ के गलत विकल्प का चयन कीजिए।


A) शंख
B) चन्द्रमा
C) मेघ
D) कपूर

Answer : C

Description :


मेघ ‘अब्ज’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है, जबकि अब्ज के अनेकार्थी शब्द – कपूर, चन्द्रमा, शंख, कमल हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘नौका’ है-


A) तरणि
B) तरुण
C) तरुणी
D) तरण

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।


A) वित्त
B) धन
C) विरति
D) भत्ता

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में एक ‘वर’ का अनेकार्थी नहीं है-


A) श्रेष्ठ
B) वरदान
C) पति
D) सुवर्ण

View Answer

Related Questions - 4


आसक्ति का अर्थ है-


A) प्रेम
B) विरक्ति
C) गहरी चाह
D) घृणा

View Answer

Related Questions - 5


“ खूब लड़ी मरदानी वह तो झांसी वाली रानी थी ” में मरदानी शब्द का अर्थ है-


A) वीरांगना
B) पुरुषों जैसी
C) पुरुषत्ववान
D) लड़ाकू

View Answer