Question :

निर्देश : शब्दों के अर्थ विकल्पों में दिए गए हैं इनमें कोई एक विकल्प गलत है अर्थात् (उस शब्द का अर्थ नहीं है) उस विकल्प का चयन कीजिए।

 

भाव


A) भवन
B) दर
C) विचार
D) अभिप्राय

Answer : A

Description :


‘भाव’ का अर्थ भवन नहीं है, जबकि भाव का अर्थ – आशय, तात्पर्य, अभिप्राय, विचार, दर, मतलब, अर्थ, भावना, कल्पना।


Related Questions - 1


‘ कीर ’ शब्द का अर्थ है-


A) कील
B) कीड़ा
C) तोता
D) हाथी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित विकल्पों में अनेकार्थक की दृष्टि से एक विकल्प अनुपयुक्त है, उसका चयन कीजिए।


A) खग = पक्षी, बाग, सूर्य
B) चक्र = पहिया, सेना का व्यूह, घेरा
C) चंपल = चंचल, पारा, जीभ
D) चपला = लक्ष्मी, बिजली, मद्य

View Answer

Related Questions - 3


‘ पंच ’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है-


A) पाँच
B) ग्राम सरपंच
C) निर्णय करने वाला
D) पंचानन

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा शब्द अलग अर्थ रखता है?


A) भागीरथी
B) सुरनदी
C) मन्दाकिनी
D) शतद्रु

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्द समूह में तीन के अर्थ समान हैं, बेमेल शब्द का चयन कीजिए।


A) मधु
B) शहद
C) दूध
D) शराब

View Answer