Question :

निर्देश : नीचे प्रत्येक में चार शब्दों के समूह हैं। एक शब्द बेमेल है, उसका चयन कीजिए।


A) प्रत्यक्ष
B) साक्षात्
C) साकार
D) सम्मुख

Answer : C

Description :


साकार शब्द बेमेल है, जिसका अर्थ ‘आकारयुक्त’ है, जबकि शेष विकल्प – प्रत्यक्ष, साक्षात् एवं सम्मुख समान अर्थ वाले शब्द हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्द समूह में तीन के अर्थ समान हैं, बेमेल शब्द का चयन कीजिए।


A) मधु
B) शहद
C) दूध
D) शराब

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘भेद’ शब्द का अनेकार्थक नहीं है?


A) फूट
B) रहस्य
C) छेदन
D) दर

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिये गये रेखांकित वाले शब्द का अनेकार्थी शब्द लिखिए।

 

आजकल के घरों में सुसज्जित कक्ष अवश्य होता है।


A) कमरा
B) अन्तःपुर
C) खानाखान
D) बैठक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘पानी’ का भी अर्थ देता है।


A) जंगल
B) वन
C) अरण्य
D) कानन

View Answer

Related Questions - 5


आसक्ति का अर्थ है-


A) प्रेम
B) विरक्ति
C) गहरी चाह
D) घृणा

View Answer