Question :

निर्देश : नीचे प्रत्येक में चार शब्दों के समूह हैं। एक शब्द बेमेल है, उसका चयन कीजिए।


A) अंधेर
B) धाँधली
C) अशांति
D) अन्याय

Answer : C

Description :


अशांति बेमेल शब्द है, जबकि अंधेर, धाँधली, और अन्याय समान अर्थ वाले शब्द हैं।

अशांति – खलबली, बेचैनी, हलचल, अव्यवस्था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में एक ‘वर’ का अनेकार्थी नहीं है-


A) श्रेष्ठ
B) वरदान
C) पति
D) सुवर्ण

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : इन प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिये गये हैं। जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं। जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, यही आपका उत्तर है।


A) सजा
B) बल
C) शक्ति
D) सेना

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।


A) दोष
B) परिवाद
C) निन्दा
D) बुराई

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा शब्द अलग अर्थ रखता है?


A) भागीरथी
B) सुरनदी
C) मन्दाकिनी
D) शतद्रु

View Answer

Related Questions - 5


‘ और ’ शब्द के अनेकार्थी शब्द-समूह का चयन कीजिए।


A) अन्य - उसका
B) दूसरा - तथा
C) सब - परंतु
D) परंतु - अपना

View Answer