Question :

दिए गए विकल्पों में से “अपेक्षा” का अर्थ कौन-सा है?


A) उपेक्षा
B) अभिलाषा
C) अंधकार
D) स्निग्ध

Answer : B

Description :


अपेक्षा का अर्थ – अभिलाषा, उपेक्षा – उदासीनता, तिरस्कार, अन्धकार – अंधेरा, अज्ञान और स्निग्ध – स्नेह युक्त, प्रेममय अर्थ हैं, शेष विकल्प असंगत हैं।


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे प्रत्येक में चार शब्दों के समूह हैं। एक शब्द बेमेल है, उसका चयन कीजिए।


A) अंक
B) चिह्र
C) निशान
D) संख्या

View Answer

Related Questions - 2


‘ अलि ’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है


A) भंवरा, कोयल
B) भंवरा, आम्र
C) कोयल, शुक
D) कोयल, अज

View Answer

Related Questions - 3


‘द्विज’ के अनेकार्थी शब्दों में से निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द नहीं आता?


A) ब्राह्मण
B) पक्षी
C) दांत
D) विदेह

View Answer

Related Questions - 4


‘ कौशिक ’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है।


A) संपेरा
B) विश्वमित्र
C) नेवला
D) शिव

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नांकित प्रश्नों में दिए गए शब्द का सही अर्थ चिह्रित कीजिए।

 

थुक्का फजीहत


A) निन्दा
B) बेइज्जती
C) धिक्कार
D) झगड़ा

View Answer