Question :

दिए गए विकल्पों में से “अपेक्षा” का अर्थ कौन-सा है?


A) उपेक्षा
B) अभिलाषा
C) अंधकार
D) स्निग्ध

Answer : B

Description :


अपेक्षा का अर्थ – अभिलाषा, उपेक्षा – उदासीनता, तिरस्कार, अन्धकार – अंधेरा, अज्ञान और स्निग्ध – स्नेह युक्त, प्रेममय अर्थ हैं, शेष विकल्प असंगत हैं।


Related Questions - 1


निर्देश : इन प्रश्नों में प्रत्येक में चार शब्द दिये गये हैं। जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं। जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, यही आपका उत्तर है।


A) तात
B) पूज्य
C) पिता
D) मोती

View Answer

Related Questions - 2


‘एषणा’ का अर्थ है-


A) घृणा
B) अनिच्छा
C) अभिलाषा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नांकित प्रश्नों में दिए गए शब्द का सही अर्थ चिह्रित कीजिए।

 

खग्रास


A) सूर्यग्रहण
B) चन्द्रग्रहण
C) राहुकाल
D) सम्पूर्ण सूर्य/चन्द्रग्रहण

View Answer

Related Questions - 4


मूढ़चेता शब्द का अर्थ है-


A) दूसरों को मूर्ख बनाना
B) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
C) आलसी
D) मूर्ख

View Answer

Related Questions - 5


‘ काल ’ का एक अर्थ है – समय। निम्नलिखित में से दूसरा सही अर्थ क्या होगा?


A) सोना
B) प्रकृति
C) मृत्यु
D) विशेष

View Answer