Question :

दिए गए विकल्पों में से “अपेक्षा” का अर्थ कौन-सा है?


A) उपेक्षा
B) अभिलाषा
C) अंधकार
D) स्निग्ध

Answer : B

Description :


अपेक्षा का अर्थ – अभिलाषा, उपेक्षा – उदासीनता, तिरस्कार, अन्धकार – अंधेरा, अज्ञान और स्निग्ध – स्नेह युक्त, प्रेममय अर्थ हैं, शेष विकल्प असंगत हैं।


Related Questions - 1


निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।


A) सुमन
B) कुसुम
C) चमन
D) पुष्प

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।

 

‘ अज-अजन्मा ’


A) आजन्म
B) निर्भीक
C) आजीवन
D) ईश्वर

View Answer

Related Questions - 3


मूढ़चेता शब्द का अर्थ है-


A) दूसरों को मूर्ख बनाना
B) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
C) आलसी
D) मूर्ख

View Answer

Related Questions - 4


अनेकार्थक शब्द के रुप में ‘गुरु’ का कौन-सा अर्थ अनुपयुक्त है?


A) पचाने में कठिन
B) शिक्षक
C) भारी
D) एक नक्षत्र

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : इन प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिये गये हैं। जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं। जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, यही आपका उत्तर है।


A) अम्बर
B) वस्त्र
C) आकाश
D) किरण

View Answer