Question :

अनेकार्थी शब्द ‘नाग’ का निम्नलिखित में से एक अर्थ है-


A) रथ
B) पारा
C) हाथी
D) मोक्ष

Answer : C

Description :


‘नाग’ शब्द का अर्थ हाथी है, इसके अन्य अर्थ – साँप, बादल, पर्वत। शेष विकल्प अनुपयुक्त हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द “हरि” की जगह प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?


A) मेढक
B) घोड़ा
C) सर्प
D) कामदेव

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

परिवाद


A) विवाद
B) सम्वाद
C) निन्दा
D) परिवारवाद

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

प्रत्यागमन


A) परिक्रमा करना
B) प्रतिरोध करना
C) बार-बार आना
D) वापस आना

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

शबनम


A) शीत
B) ओस
C) पाला
D) कोहरा

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) सिर
B) शीश
C) मस्तक
D) शीर्ष

View Answer