Question :

मूढ़चेता शब्द का अर्थ है-


A) दूसरों को मूर्ख बनाना
B) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
C) आलसी
D) मूर्ख

Answer : D

Description :


‘मूढ़चेता’ का अर्थ मूर्ख है, जबकि आलसी का अर्थ – निकम्मा और सुस्त है, शेष विकल्प असंगत हैं।


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

प्रभंजन


A) अंजन
B) तोड़-फोड़
C) खण्ड-खण्ड
D) तेज वायु

View Answer

Related Questions - 2


प्रज्ञाचक्षु का अर्थ हैं-


A) विद्वान
B) तीव्र दृष्टि
C) अन्धा
D) बड़ी आँखें

View Answer

Related Questions - 3


अनेकार्थी शब्द ‘नाग’ का निम्नलिखित में से एक अर्थ है-


A) रथ
B) पारा
C) हाथी
D) मोक्ष

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा शब्द ‘ खर ’ के लिए प्रयुक्त नहीं होता?


A) दुष्ट
B) गधा
C) तिनका
D) खरा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विकल्पों में अनेकार्थक की दृष्टि से एक विकल्प अनुपयुक्त है, उसका चयन कीजिए।


A) खग = पक्षी, बाग, सूर्य
B) चक्र = पहिया, सेना का व्यूह, घेरा
C) चंपल = चंचल, पारा, जीभ
D) चपला = लक्ष्मी, बिजली, मद्य

View Answer