Question :

नीचे दिये गये रेखांकित वाले शब्द का अनेकार्थी शब्द लिखिए।

 

आजकल के घरों में सुसज्जित कक्ष अवश्य होता है।


A) कमरा
B) अन्तःपुर
C) खानाखान
D) बैठक

Answer : A

Description :


कक्ष का अनेकार्थी शब्द कमरा होता है, इसके अन्य अनेकार्थक शब्द – काँख, कछौटा, कक्षा।

बैठक – बैठने का कमरा, बैठने की मुद्रा, अधिवेशन।


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

प्रत्यागमन


A) परिक्रमा करना
B) प्रतिरोध करना
C) बार-बार आना
D) वापस आना

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) भागीरथी
B) सुरसरिता
C) जाह्रवी
D) कालिन्दी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘भेद’ शब्द का अनेकार्थक नहीं है?


A) फूट
B) रहस्य
C) छेदन
D) दर

View Answer

Related Questions - 4


‘ वर्ण ’ का अर्थ नहीं होता है-


A) अक्षर
B) रंग
C) जाति
D) सुन्दर

View Answer

Related Questions - 5


‘स्वर्ग’, ‘पृथ्वी’, ‘सूर्य’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?


A) गोचर
B) गो
C) खेचर
D) सचराचर

View Answer