निर्देश : दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।
A) भागीरथी
B) सुरसरिता
C) जाह्रवी
D) कालिन्दी
Answer : D
Description :
कालिन्दी भिन्न अर्थ वाला शब्द है, जिसका अर्थ ‘यमुना नदी’ जबकि भागीरथी, सुरसरिता, जाह्रवी ‘गंगा’ के पर्याय शब्द हैं।
Related Questions - 1
निर्देश : इन प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिये गये हैं। जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं। जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, यही आपका उत्तर है।
A) अम्बर
B) वस्त्र
C) आकाश
D) किरण
Related Questions - 2
निम्नलिखित चारों विकल्पों में प्रथम शब्द के बाद तीन शब्द हैं।
इनमें से प्रथम शब्द के अनेकार्थी शब्दों का सही विकल्प कौन-सा है?
A) काम – प्रयोजन, गेहूँ, इच्छा
B) नाग – पर्वत, पेड़, साँप
C) द्विज – चन्द्रमा, स्थिर, दाँत
D) वर्ण – रंग, प्रिय, अक्षर
Related Questions - 3
निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।
प्रभंजन
A) अंजन
B) तोड़-फोड़
C) खण्ड-खण्ड
D) तेज वायु
Related Questions - 4
निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।
A) अमृत
B) पीयूष
C) सुधा
D) लोचन
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नांकित प्रश्नों में दिए गए शब्द का सही अर्थ चिह्रित कीजिए।
कटक
A) काटना
B) कीट
C) सेना
D) सरपट