Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक चार विकल्पों में से बेमेल (असंगत) शब्द चिह्रित कीजिए।


A) समस्या
B) जटिलता
C) कठिनाई
D) खेद

Answer : D

Description :


खेद बेमेल शब्द है, जिसका अर्थ दुःख, रंज है, जबकि शेष विकल्प – समस्या, जटिलता एवं कठिनाई समान अर्थ वाले शब्द हैं।


Related Questions - 1


यह शब्द ‘रस’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है-


A) रुप
B) स्वाद
C) पानी
D) पारा

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) लोचन
B) जलज
C) नयन
D) चक्षु

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : इन प्रश्न में प्रत्येक में चार शब्द दिये गये हैं। जिनमें से तीन अनेकार्थक शब्द की श्रेणी में आते हैं। जो शब्द इस श्रेणी में नहीं आता है, यही आपका उत्तर है।


A) अम्बर
B) वस्त्र
C) आकाश
D) किरण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सारंग’ का अर्थ नहीं है?


A) पपीहा
B) शहद
C) कामदेव
D) राजहंस

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

अस्मिता


A) आत्म प्रशंसा
B) अहंता
C) स्वार्थ
D) स्वाभिमान

View Answer