Question :

‘ पानी ’ का एक अर्थ है- जल। निम्नलिखित में से दूसरा अर्थ खोजिए।


A) बहना
B) झरना
C) सम्मान
D) विष

Answer : C

Description :


‘पानी’ का एक अर्थ जल और दूसरा अर्थ सम्मान है। शेष विकल्प असंगत हैं।

वन – जंगल, उपवन, झरना, फूलों का गुच्छा।


Related Questions - 1


निर्देश : दिए हुए शब्द में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) सारंग
B) शिखी
C) विशिख
D) मयूर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।

 

‘ प्रमत्त - स्वेच्छाचारी ’


A) उन्मत
B) प्रपीडित
C) परितप्त
D) उत्कृष्ट

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘तेल’ भी है-


A) प्रणय
B) प्रीति
C) स्नेह
D) अनुराग

View Answer

Related Questions - 4


‘कोटि’ का अर्थ श्रेणी होता है। कोटि का अन्य अर्थ _______________ होता है।


A) लगन
B) समूह
C) करोड़
D) बहुत

View Answer

Related Questions - 5


‘ माथा ठनकना ’ का अर्थ है-


A) उदास होना
B) नुकसान होना
C) सिरदर्द होना
D) शक हो जाना

View Answer