Question :

निम्नलिखित विकल्पों में अनेकार्थक की दृष्टि से एक विकल्प अनुपयुक्त है, उसका चयन कीजिए।


A) खग = पक्षी, बाग, सूर्य
B) चक्र = पहिया, सेना का व्यूह, घेरा
C) चंपल = चंचल, पारा, जीभ
D) चपला = लक्ष्मी, बिजली, मद्य

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में से विकल्प (C) अनुपयुक्त है, इसका उपयुक्त अनेकार्थक शब्द चपला – चंचल, स्त्री, बिजली, नटखट, लक्ष्मी, जीभ, भाँग।


Related Questions - 1


निर्देश : प्रत्येक शब्द समूह में चार-चार शब्द दिए गए हैं इनमें से तीन के अर्थ समान हैं। एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन करें।


A) सीमा
B) सागर
C) पारावार
D) जलधि

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

प्रत्यागमन


A) परिक्रमा करना
B) प्रतिरोध करना
C) बार-बार आना
D) वापस आना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में ‘अमृत’ का अनकार्थक शब्द नहीं है-


A) स्वर्ण
B) पारा
C) दूध
D) मोती

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा शब्द अंग्रेजी से अपनाया गया है जिसका अर्थ भिन्न होता है?


A) ईश्वर
B) जगन्नाथ
C) प्रभु
D) भगवान

View Answer

Related Questions - 5


द्रवहु सो दशरथ ‘ अजिर  बिहारी में रेखांकित शब्द का क्या अर्थ है?


A) बूढ़ा
B) अमर
C) आँगन
D) ज्वर रहित

View Answer