Question :

निम्नलिखित विकल्पों में अनेकार्थक की दृष्टि से एक विकल्प अनुपयुक्त है, उसका चयन कीजिए।


A) खग = पक्षी, बाग, सूर्य
B) चक्र = पहिया, सेना का व्यूह, घेरा
C) चंपल = चंचल, पारा, जीभ
D) चपला = लक्ष्मी, बिजली, मद्य

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में से विकल्प (C) अनुपयुक्त है, इसका उपयुक्त अनेकार्थक शब्द चपला – चंचल, स्त्री, बिजली, नटखट, लक्ष्मी, जीभ, भाँग।


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

पुष्कल


A) जायफल
B) पुण्यफल
C) बहुत-सा
D) हरा-भरा

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

शबनम


A) शीत
B) ओस
C) पाला
D) कोहरा

View Answer

Related Questions - 3


‘ अलि ’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है


A) भंवरा, कोयल
B) भंवरा, आम्र
C) कोयल, शुक
D) कोयल, अज

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द “हरि” की जगह प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?


A) मेढक
B) घोड़ा
C) सर्प
D) कामदेव

View Answer

Related Questions - 5


‘ हंस ’ शब्द का अर्थ है-


A) हँसना
B) एक पक्षी
C) हँसिया
D) एक पशु

View Answer