Question :

‘अचल’ शब्द का अर्थ है ‘स्थिर’ और दूसरा अर्थ है-


A) चलायमान
B) निश्चल
C) स्थविर
D) गतिमान

Answer : B

Description :


‘अचल’ शब्द का अर्थ स्थिर और दूसरा अर्थ निश्चल है। इसके अन्य अर्थ – गतिहीन, चिरस्थायी। जबकि शेष विकल्प – चलायमान, गतिमान ‘चल’ शब्द के अर्थ हैं।


Related Questions - 1


‘ वर्ण ’ का अर्थ नहीं होता है-


A) अक्षर
B) रंग
C) जाति
D) सुन्दर

View Answer

Related Questions - 2


मूढ़चेता शब्द का अर्थ है-


A) दूसरों को मूर्ख बनाना
B) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
C) आलसी
D) मूर्ख

View Answer

Related Questions - 3


‘ नवनीत ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) घी
B) नवीन
C) आकाश
D) मक्खन

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए शब्द के अर्थ को व्यक्त करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए।

 

पुष्कल


A) जायफल
B) पुण्यफल
C) बहुत-सा
D) हरा-भरा

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए हुए शब्द में भिन्न अर्थ को व्यक्त करने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए।


A) तुरंग
B) मृगेन्द्र
C) मृगराज
D) व्याघ्र

View Answer