Question :

‘अचल’ शब्द का अर्थ है ‘स्थिर’ और दूसरा अर्थ है-


A) चलायमान
B) निश्चल
C) स्थविर
D) गतिमान

Answer : B

Description :


‘अचल’ शब्द का अर्थ स्थिर और दूसरा अर्थ निश्चल है। इसके अन्य अर्थ – गतिहीन, चिरस्थायी। जबकि शेष विकल्प – चलायमान, गतिमान ‘चल’ शब्द के अर्थ हैं।


Related Questions - 1


निर्देश : शब्दों के अर्थ विकल्पों में दिए गए हैं इनमें कोई एक विकल्प गलत है अर्थात् (उस शब्द का अर्थ नहीं है) उस विकल्प का चयन कीजिए।

 

भाव


A) भवन
B) दर
C) विचार
D) अभिप्राय

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रत्येक में चार शब्दों के समूह हैं। एक शब्द बेमेल है, उसका चयन कीजिए।


A) अनिष्ट
B) अशुभ
C) अहित
D) हानि

View Answer

Related Questions - 3


मूढ़चेता शब्द का अर्थ है-


A) दूसरों को मूर्ख बनाना
B) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
C) आलसी
D) मूर्ख

View Answer

Related Questions - 4


अनेकार्थी शब्द ‘ अब्ज ’ के गलत विकल्प का चयन कीजिए।


A) शंख
B) चन्द्रमा
C) मेघ
D) कपूर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘स्त्री’ है-


A) अंगजा
B) अंगना
C) आँगन
D) अंगार

View Answer