Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सिंह’ का पर्यायवाची है?


A) अंतक
B) मृगांक
C) पंचानन
D) सिंधूर

Answer : C

Description :


पंचानन ‘सिंह’ का पर्यायवाची है, इसके अन्य पर्याय – केसरी, पंचमुख, व्याघ्र, मृगेन्द्र।


Related Questions - 1


महाश्वेता किसका पर्यायवाची है?


A) लक्ष्मी
B) सरस्वती
C) सरस्वती
D) सीता

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से एक ‘रसा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) रत्नगर्भा
B) अचला
C) धरित्री
D) तमिस्त्रा

View Answer

Related Questions - 3


‘आसमान’ का पयार्यवाची शब्द है?


A) अनल
B) पवन
C) गगन
D) सुमन

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए :

 

जनमत


A) इनमे से कोई नहीं
B) अपनामत
C) लोकमत
D) गुप्तमत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer