Question :

स्त्री का पर्यायवाची शब्द हॆ-


A) बालम
B) प्रियतम
C) वनिता
D) भरतार

Answer : C

Description :


‘स्त्री’ का पर्यायवाची शब्द वनिता है, इसके अन्य पर्याय – वल्लभा, वधू, जाया, तिरिया, प्रिया। जबकि बालम, प्रियतम, भरतार, पति के पर्यायवाची हैं।


Related Questions - 1


‘ स्त्री ’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं-


A) तरुणी
B) प्रमदा
C) ललाम
D) ललना

View Answer

Related Questions - 2


‘ प्रतारक ’ किसका पर्यायवाची है?


A) ठग का
B) टेक का
C) टीका का
D) डर का

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।

 

संरचना


A) सुधार
B) बनावट या गठन
C) उपचार
D) रचित

View Answer

Related Questions - 4


‘ सौदामिनी ’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है-


A) दारा
B) विद्युत
C) गंगोत्री
D) व्यापारी

View Answer

Related Questions - 5


‘ सर्प ’ निम्नलिखित पर्यायवाची शब्दों से संबंधित नहीं है-


A) उरग
B) पत्रग
C) वृंद
D) अहि

View Answer