Question :

पर्यायवाची की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-


A) आकाश - पुष्कर
B) कमल - तामरस
C) यमुना - जाह्रवी
D) कामदेव - मनोभव

Answer : C

Description :


पर्यायवाची की दृष्टि से यमुना – जाह्रवी युग्म अशुद्ध है। यमुना का पर्याय – कालिन्दी, अर्कजा, सूर्य, तनया। गंगा- जाह्ववी, त्रिपथगा, मंदाकिनी, सुरतरंगिणी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 2


‘अश्व’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) तरंग
B) घोटक
C) घोड़ा
D) हय

View Answer

Related Questions - 3


‘पर्वत’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) भूदेव
B) शिला
C) शैल
D) भूमि

View Answer

Related Questions - 4


‘धरती’ का पर्यायवाची शब्द है


A) भूधर
B) भुजंग
C) भवानी
D) भूमि

View Answer

Related Questions - 5


‘फूल’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) मुकुल
B) निकुंज
C) तुषार
D) प्रसून

View Answer