Question :

आकाश में चंद्रमा चमक रहा है।

 

रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं है-


A) व्योम
B) गगन
C) रसाल
D) नभ

Answer : C

Description :


आकाश में चंद्रमा चमक रहा है। रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द रसाल नहीं है, इसके अन्य पर्याय – व्योम, अभ्र, फलक, गगन, नभ, तारापथ। आम – आम्र, रसाल, पिकबन्धु, सहकार, अमृतफल।


Related Questions - 1


‘ पति ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) वल्लभ
B) कलत्र
C) दारा
D) भार्यां

View Answer

Related Questions - 2


‘कल्पवृक्ष’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) पारिजात
B) कल्पतरु
C) देववृक्ष
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


'मेधावी' का पर्यायवाची शब्द है-


A) निष्ठावान
B) विद्वान
C) विचारशील
D) प्रतिभाशाली

View Answer

Related Questions - 4


‘ मीनाक्षी ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) सुन्दरी
B) दुर्गा
C) मछली
D) लक्ष्मी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer