Question :

‘ सुन्दर ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) रुचिर
B) कांता
C) हिरण्य
D) केशी

Answer : A

Description :


‘सुन्दर’ का पर्यायवाची शब्द रुचिर है, इसके अन्य पर्याय – कलित, ललाम, मनोहर, रम्य रमणिक।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

कांता – वनिता, औरत, रमणी, कामिनी।

सिंह – शार्दुल, केशरी, केशी, मृगराज।


Related Questions - 1


नलिनी, कैरव, चंद्रप्रिया, किसके पर्यायवाची शब्द है?


A) कौमुदी
B) सौदामिनी
C) कुमुदनी
D) कुमुदकला

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) प्रभाकर
B) विभाकर
C) दिनकर
D) दिनेश

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘अनाथ’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) बेसहारा
B) यतीम
C) अनाड़ी
D) निराश्रित

View Answer

Related Questions - 4


‘ कपड़ा ’ का पर्याय बताइए-


A) चलन
B) वसन
C) गगन
D) जंगल

View Answer

Related Questions - 5


‘ आकाश ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) सहकार
B) शून्य
C) प्रभा
D) मंडली

View Answer