Question :

‘ सुन्दर ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) रुचिर
B) कांता
C) हिरण्य
D) केशी

Answer : A

Description :


‘सुन्दर’ का पर्यायवाची शब्द रुचिर है, इसके अन्य पर्याय – कलित, ललाम, मनोहर, रम्य रमणिक।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

कांता – वनिता, औरत, रमणी, कामिनी।

सिंह – शार्दुल, केशरी, केशी, मृगराज।


Related Questions - 1


नलिनी, कैरव, चंद्रप्रिया, किसके पर्यायवाची शब्द है?


A) कौमुदी
B) सौदामिनी
C) कुमुदनी
D) कुमुदकला

View Answer

Related Questions - 2


‘ प्रतारक ’ किसका पर्यायवाची है?


A) ठग का
B) टेक का
C) टीका का
D) डर का

View Answer

Related Questions - 3


‘ पुलोमा ’ का पर्यावाची शब्द है-


A) शची
B) उमा
C) कंज
D) पंचशर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) वाणी
B) कमला
C) वीणापाणि
D) शारदा

View Answer