Question :

‘ सुन्दर ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) रुचिर
B) कांता
C) हिरण्य
D) केशी

Answer : A

Description :


‘सुन्दर’ का पर्यायवाची शब्द रुचिर है, इसके अन्य पर्याय – कलित, ललाम, मनोहर, रम्य रमणिक।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

कांता – वनिता, औरत, रमणी, कामिनी।

सिंह – शार्दुल, केशरी, केशी, मृगराज।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा शब्द ‘कृष्ण’ का पर्यायवाची है?


A) राधा
B) रुक्मिणी
C) द्रोपदी
D) यशोदा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन, दिए गए विकल्पों में से करें।

 

धेनु-


A) तनुजा
B) भद्रा
C) गिरिजा
D) शैलजा

View Answer

Related Questions - 4


‘ राजा ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) शर्वरी
B) भूतेश
C) भूप
D) आर्यपुत्र

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा शब्द, ‘अहि’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) उरग
B) सरीसृप
C) पवनाश
D) सिंधुर

View Answer