Question :

निर्देश : निम्नलिखित शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनें।

 

यातुधान


A) वसन
B) आग
C) अश्व
D) निशाचर

Answer : D

Description :


‘यातुधान’ का पर्यायवाची शब्द निशाचर है, इसके अन्य पर्याय – असुर, दैत्य, दानव, सुरारि।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

वसन – पस्त्र, कपड़ा, चीर, पट।

आग – कृशानु, अनल, पावक, हुताशन।

अश्व – घोटक, बाजि, तुरंग।


Related Questions - 1


गँदला, मैला, मलिन किस शब्द का पर्यायवाची हैं?


A) प्रलय
B) धवल
C) पंकिल
D) पामर

View Answer

Related Questions - 2


‘सुधा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) नीर
B) क्षीर
C) अमृत
D) जल

View Answer

Related Questions - 3


दृष्टि के पर्यायवाची में सर्वाधिक उपयुक्त युग्म है-


A) नजर, निगाह
B) अवलोकन, टकटकी
C) अभिप्राय, ध्यान
D) अनुमान, नीयत

View Answer

Related Questions - 4


‘ यमुना ’ का पर्यायवाची है-


A) कलिन्दी
B) भागीरथी
C) यामिनी
D) कालिन्दी

View Answer

Related Questions - 5


‘ राजीव ’ शब्द का पर्याय है-


A) तामरस
B) पारद
C) रसाल
D) कुमुद

View Answer