Question :

निर्देश : निम्नलिखित शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनें।

 

रात


A) धाम
B) त्रियामा
C) अमिय
D) पयस

Answer : B

Description :


‘रात’ का पर्यायवाची शब्द त्रियामा है, इसके अन्य पर्याय – रजनी, निशा, यामिनी, विभावरी, शर्वरी।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

धाम – घर, भवन, गृह, गेह।

अमिय – अमृत, सुधा, सोम।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से एक ‘स्वर्ण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-


A) हेम
B) हाटक
C) हिरण्या
D) कलधौत

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 3


‘ तरकश ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) तीर
B) धुनष
C) प्रतिंचा
D) निषंग

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा ‘असुर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?


A) निशिचर
B) दनुज
C) राक्षस
D) महाकाय

View Answer

Related Questions - 5


‘अनाज’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) चाह
B) शस्य
C) सलिल
D) रुपा

View Answer