Question :

‘ सौदामिनी ’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है-


A) दारा
B) विद्युत
C) गंगोत्री
D) व्यापारी

Answer : B

Description :


‘सौदामिनी’ का पर्यायवाची शब्द विद्युत है, इसके अन्य पर्याय – बिजली, बिजुरी, क्षणप्रभा, कौंधा, चम्पा।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

दारा – भार्या, वधू, वामांगी, अर्धांगिनी।

गंगोत्री – भगीरथी, जाह्रवी, सुरसरि, त्रिपथगी।

व्यापारी – वैश्य, बनिया, वणिक, लाला।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘अनाथ’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) बेसहारा
B) यतीम
C) अनाड़ी
D) निराश्रित

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 3


‘ समूह ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) वागीश
B) वारीश
C) वृन्द
D) चारु

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से एक शब्द ‘आम’ का पर्यायवाची नहीं है-


A) अतिसौरभ
B) सहुकार
C) अंबु
D) रसाल

View Answer

Related Questions - 5


‘ कपड़ा ’ का पर्याय बताइए-


A) चलन
B) वसन
C) गगन
D) जंगल

View Answer