Question :

‘ सौदामिनी ’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है-


A) दारा
B) विद्युत
C) गंगोत्री
D) व्यापारी

Answer : B

Description :


‘सौदामिनी’ का पर्यायवाची शब्द विद्युत है, इसके अन्य पर्याय – बिजली, बिजुरी, क्षणप्रभा, कौंधा, चम्पा।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

दारा – भार्या, वधू, वामांगी, अर्धांगिनी।

गंगोत्री – भगीरथी, जाह्रवी, सुरसरि, त्रिपथगी।

व्यापारी – वैश्य, बनिया, वणिक, लाला।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों के क्रमशः पर्यायवाची शब्द होंगे-

 

पार्वती, पुत्र, पृथ्वी


A) शिवा, अवनि, आत्मजा
B) रुद्राणी, नंदन, अवनि
C) उमा, सुत, सुधा
D) सुमन, सुता, वसुधा

View Answer

Related Questions - 2


‘ जीभ ’ का पर्याय है-


A) वचन
B) रसना
C) ध्वनि
D) जीव

View Answer

Related Questions - 3


नीचे लिखे हुए शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए।

 

अभिलाषा


A) आकांक्षा
B) अहंकार
C) विकार
D) हार्दिक

View Answer

Related Questions - 4


‘ धनु ’ शब्द का पर्यायवाची है।


A) वित्त
B) धन
C) अर्थ
D) कोदंड

View Answer

Related Questions - 5


‘ अलंकेश ’ पर्यायवाची शब्द है-


A) बादल का
B) कल्पवृक्ष का
C) कुबेर का
D) चपला का

View Answer