Question :

निम्नलिखित शब्दों के क्रमशः पर्यायवाची शब्द होंगे-

 

पार्वती, पुत्र, पृथ्वी


A) शिवा, अवनि, आत्मजा
B) रुद्राणी, नंदन, अवनि
C) उमा, सुत, सुधा
D) सुमन, सुता, वसुधा

Answer : B

Description :


पार्वती – अंबिका, आर्या, उमा, अर्पणा, रुद्राणी, शिवा।

पुत्र – आत्मज, सुत, वत्स, तनुज, नंदन, तनय।

पृथ्वी – वसुन्धरा, अचला, धरा, अवनि, वसुधा।


Related Questions - 1


दृष्टि के पर्यायवाची में सर्वाधिक उपयुक्त युग्म है-


A) नजर, निगाह
B) अवलोकन, टकटकी
C) अभिप्राय, ध्यान
D) अनुमान, नीयत

View Answer

Related Questions - 2


‘ तालाब ’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?


A) मेघपुष्प
B) ताराग
C) जलाशय
D) उदक

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनें।

 

यातुधान


A) वसन
B) आग
C) अश्व
D) निशाचर

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से एक ‘रसा’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) रत्नगर्भा
B) अचला
C) धरित्री
D) तमिस्त्रा

View Answer

Related Questions - 5


‘ अतिथि ’ के लिए पर्यायवाची है-


A) अभ्यागत
B) मदन
C) मधुकर
D) नारायण

View Answer