Question :

निम्नलिखित में कौन-सा ‘असुर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?


A) निशिचर
B) दनुज
C) राक्षस
D) महाकाय

Answer : D

Description :


महाकाय ‘असुर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है, बल्कि यह गणेश का पर्यायवाची है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

गणेश – गणाधिप, विनायक, गजवदन, मोददाता।

असुर – निशिचर, दनुज, राक्षस, यातुधान, रजनीचर।


Related Questions - 1


‘व्यवहार’ और ‘मत’ शब्दों के सही पर्याय हैं-


A) ‘आचार’ और ‘विचार’
B) ‘आचरण’ और ‘सिद्धान्त’
C) ‘विचार’ और ‘राय’
D) ‘बरताव’ और ‘निर्णय’

View Answer

Related Questions - 2


‘पवित्र’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) पवन
B) पावन
C) पवस
D) पयस

View Answer

Related Questions - 3


‘ कपड़ा ’ का पर्याय बताइए-


A) चलन
B) वसन
C) गगन
D) जंगल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘समुद्र’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) पयोधि
B) जलद
C) जलधि
D) वारिधि

View Answer