Question :

व्याल, उरग, पत्रग निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?


A) भौंरा
B) हाथी
C) सियार
D) साँप

Answer : D

Description :


साँप का पर्यायवाची शब्द – व्याल, उरग, पत्रग, नाग, भुजंग, अहि, विषधर।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

भौंरा – भ्रमर, मधुप, अनि, अलिंद।

हाथी – मतंग, कुंजर, कूंभा, वारण, द्विप।

सियार – श्रृंगाल, शिवा, जम्बुक, गीदड़।


Related Questions - 1


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) प्रभाकर
B) विभाकर
C) दिनकर
D) दिनेश

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 4


‘गंगा’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) मंदाकिनी
B) भागीरथी
C) कालिन्दी
D) सुरसरिता

View Answer

Related Questions - 5


महाश्वेता किसका पर्यायवाची है?


A) लक्ष्मी
B) सरस्वती
C) सरस्वती
D) सीता

View Answer