Question :

निम्नलिखित में से एक ‘नदी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं-


A) निम्नगा
B) त्रिपथगा
C) कूलंकषा
D) कूलवती

Answer : B

Description :


‘नदि’ का पर्यायवाची शब्द त्रिपथगा नहीं है। त्रिपथगा गंगा का पर्यायवाची है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

गंगा – सुरसरि, देवसरि, सुरध्वनि, नदीश्वरी, देवनदा।

नदी – निम्नगा, तरंगिणी, कूलंकषा, कूलवती, सिंधुगामिनी, शैलजा, तटिनी, सरिता।


Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनें।

 

यातुधान


A) वसन
B) आग
C) अश्व
D) निशाचर

View Answer

Related Questions - 2


‘ षट्पद ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) तितली
B) भ्रमर
C) मकड़ी
D) केकड़ा

View Answer

Related Questions - 3


गँदला, मैला, मलिन किस शब्द का पर्यायवाची हैं?


A) प्रलय
B) धवल
C) पंकिल
D) पामर

View Answer

Related Questions - 4


‘ जनार्दन ’ किसका पर्यायवाची है?


A) राम
B) कृष्ण
C) विष्णु
D) ब्रह्मा

View Answer

Related Questions - 5


पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-


A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश

View Answer