Question :

6वां स्टेपान अवग्यान मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने जीता है?


A) अर्जुन एरिगैसी
B) विदित गुजराती
C) डी गुकेश
D) अरविंद चिथंबरम

Answer : D

Description :


अरविंद चिथंबरम ने 6वें स्टेपान अवग्यान मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में जीत हासिल की। यह जीत भारतीय शतरंज के उभरते सितारों की प्रतिभा को दर्शाती है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बढ़ती उपस्थिति को मजबूत करती है।


Related Questions - 1


हाल ही में चर्चा में रही ‘इंडिया एक्स्प्लोर : 5000 ईयर्स ऑफ़ हिस्ट्री’ नामक किताब को किसने लिखा है?


A) राजेश त्रिपाठी
B) आदेश शर्मा
C) ऑड्रे ट्रुश्के
D) टिम डेटर

View Answer

Related Questions - 2


हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में 72वीं नई मिस वर्ल्ड कौन चुनी गई हैं?


A) क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा
B) नंदिनी गुप्ता
C) सुचाता चुआंगसरी
D) मोनिका केज़िया सेम्बिरिंग

View Answer

Related Questions - 3


पंचमढी वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है जिसका नाम बदलकर राजा भभूत सिंह वन्यजीव अभयारण्य रखा गया है?


A) ओडिशा
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी का लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली ई कॉमर्स कंपनी बन गयी है?


A) फ्लिपकार्ट (Flipkart)
B) मिन्त्रा (Myntra)
C) मीशो (Meesho)
D) अमेजन (Amazon)

View Answer

Related Questions - 5


टाइगर क्लॉ नामक पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच किया गया?


A) जापान
B) इजराइल
C) रूस
D) अमेरिका

View Answer