मोबाइल ऐप 'सारथी 2.0' हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया?
A) नीति आयोग
B) गृह मंत्रालय
C) सेबी
D) एसबीआई
Answer : C
Description :
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने जटिल वित्तीय कार्यों को सरल बनाने के उद्देश्य से निवेशकों के लिए व्यक्तिगत वित्त पर केंद्रित मोबाइल ऐप 'सारथी 2.0' लॉन्च किया है. यह ऐप Google Play Store iOS App Store पर उपलब्ध है. सारथी ऐप का का पहला संस्करण जनवरी 2022 में लांच किया गया था. सेबी, भारत में प्रतिभूतियों और कमोडिटी बाजार के लिए नियामक संस्था है.
Related Questions - 1
किसे हाल ही में ट्राई का नया सचिव नियुक्त किया गया है?
A) रमेश सिन्हा
B) अजय सिंह आनंद
C) अतुल कुमार चौधरी
D) राजीव कुमार
Related Questions - 2
JIMEX अभ्यास का कौन सा संस्करण साल 2024 में आयोजित किया जा रहा है?
A) छठा
B) सातवां
C) आठवां
D) नौवाँ
Related Questions - 3
भारत ने आपदा प्रभावित पापुआ न्यू गिनी को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की मानवीय सहायता भेजी है?
A) 1 मिलियन
B) 2 मिलियन
C) 3 मिलियन
D) 4 मिलियन
Related Questions - 4
तैराकी में यूनिवर्सलिटी कोटा के माध्यम से पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए किसने क्वालीफाई किया?
A) श्रीहरि नटराज
B) धनिधि देसिंघु
C) साजन प्रकाश
D) a और b दोनों
Related Questions - 5
बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल की आग को नियंत्रित करने के लिए MI17 हेलीकॉप्टर किसने तैनात किया?
A) एनडीआरएफ
B) भारतीय सेना
C) भारतीय नौसेना
D) भारतीय वायु सेना