Question :

पंचमहल कहाँ अवस्थित है?


A) फतेहपुर सीकरी
B) आगरा
C) दिल्ली
D) लाहौर

Answer : A

Description :


पंचमहल का निर्माण अकबर ने फतेहपुर सीकरी में करवाया था। इसे हवामहल भी कहते हैं। यह पिरामिड के आकार का पाँच मंजिला भवन था तथा नालंदा के बौद्ध विहारों की प्रेरणा पर आधारित था।


Related Questions - 1


'बटलर पैलेस' पर्यटन स्थल किस जनपद में है?


A) लखनऊ
B) गाजियाबाद
C) कानपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


यमुना एक्सप्रेस वे किनके बीच है?


A) नोएडा-ग्रेटर नोएडा
B) आगरा-ग्रेटर नोएडा
C) आगरा-लखनऊ
D) आगरा-इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


'ताज महोत्सव' किस महीने में मनाया जाता है?


A) फरवरी
B) अक्टूबर
C) मार्च
D) नवम्बर

View Answer