Question :

पंचमहल कहाँ अवस्थित है?


A) फतेहपुर सीकरी
B) आगरा
C) दिल्ली
D) लाहौर

Answer : A

Description :


पंचमहल का निर्माण अकबर ने फतेहपुर सीकरी में करवाया था। इसे हवामहल भी कहते हैं। यह पिरामिड के आकार का पाँच मंजिला भवन था तथा नालंदा के बौद्ध विहारों की प्रेरणा पर आधारित था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं थे?


A) गोविंद वल्लभ पंत
B) हेमवती नंदन बहुगुणा
C) कृष्ण चंद्र पंत
D) नारायण दत्त तिवारी

View Answer

Related Questions - 2


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


गोरखगिरी पर्वत किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) गोरखपुर
C) झाँसी
D) महोबा

View Answer

Related Questions - 4


स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) गोरखपुर
B) इलाहाबाद
C) झाँसी
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer